'वैश्वीकरण अहम, पर आत्मनिर्भरता भी जरूरी',  IIT स्टूडेंट्स से बोले PM मोदी

देश
भाषा
Updated Nov 07, 2020 | 13:54 IST

IIT-Delhi convocation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी स्‍टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रौद्योगिकी की अहमियत बढ़ गई है। उन्‍होंने इस आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को अहम बताया।

'वैश्वीकरण अहम, पर आत्मनिर्भरता भी जरूरी',  IIT स्टूडेंट्स से बोले PM मोदी
'वैश्वीकरण अहम, पर आत्मनिर्भरता भी जरूरी',  IIT स्टूडेंट्स से बोले PM मोदी  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित किया
  • उन्‍होंने छात्रों से कहा कि कोरोना काल में दुनियाभर में प्रौद्योगिकी की अहमियत बढ़ गई है
  • पीएम मोदी ने कहा कि वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है, पर आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के बाद की दुनिया बहुत अलग होने जा रही है जिसमें सबसे बड़ी भूमिका प्रौद्योगिकी की होगी और वह आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता की बहुत बड़ी ताकत होगी। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'कोरोना का यह संकटकाल दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया है। कोविड-19 के बाद की दुनिया बहुत अलग होने जा रही है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका प्रौद्योगिकी की होगी।' प्रधानमंत्री ने कहा कि साल भर पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि महत्वपूर्ण बैठकें और बड़े-बड़े कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होंगे लेकिन अब इन सभी का स्वरूप बदल चुका है। उन्होंने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए यह बहुत बड़ी ताकत है। कोरोना ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है। वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतनी ही जरूरी है।'

'बेहद अहम है आत्‍मनिर्भर भारत अभियान'

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान आज देश के नौजवानों को, टेक्नोक्रेट्स को तकनीक की दुनिया को अनेक नए मौके देने का भी एक अहम अभियान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने सेवाओं की दुर्गम स्थानों पर पहुंच आसान की है और भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम किया है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एम टेक, मास्टर्स ऑफ डिजाइन, एमबीए और बीटेक के छात्रों सहित 2,000 से अधिक स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री ने डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों से कहा, 'देश आपको कारोबार करने की सुगमता देगा और आप देशवासियों को सुविधाजनक जीवन देने के लिए काम कीजिए।' उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कीजिए, कभी समझौता मत कीजिए और अपने नवोन्मेषी कार्यों को व्यापक स्तर पर कीजिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर