कोरोना पर तेलंगाना सरकार का बड़ा निर्णय, सरकारी और रिटायर कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में भारी कटौती

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 30, 2020 | 23:31 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश-दुनिया में आर्थिक हालात में अस्थिरता उत्‍पन्‍न हो गई है और इसका सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ रहा है। इस बीच तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Telangana Announces Big Salary Cuts for govt employees Amid Coronavirus Lockdown
तेलंगाना: सरकारी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन में भारी कटौती 
मुख्य बातें
  • देश में अब तक कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,071 पर पहुंच गई
  • देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित होने से राज्यों के आर्थिक खजाने पर पड़ रहा है दवाब
  • तेलंगाना सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर चली कैंची

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या एक हजार को पार कर गई है। देश के तमाम राज्य इस संकट से निजात पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। देशभर में किए गए लॉकडाउन से सरकारी खजाने पर भी बोझ बढ़ा है। इस बीच तेलंगाना की केसीआर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के वेतन के अलावा रिटायर कर्मचारियों की पेंशन में भी कटौती कर दी गई है।

कितनी होगी कटौती

कोविड 19 महामारी की वजह से तेलंगाना सरकार द्वारा निर्णय के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल, एमएलसी, विधायक, राज्य निगम अध्यक्ष, और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के वेतन पर 75% की कटौती होगी। इसके अलावा आईएएस, आईपीए, आईएफएस और अन्य ऐसे केंद्रीय सेवा अधिकारियों के वेतन में 60% कटौती होगी। अन्य सभी श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में 50% वेतन में कटौती होगी। चतुर्थ श्रेणी, आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों वेतन में भी 10% वेतन में कटौती होगी।

पेंशनरों की पेंशन पर भी चली कैंची

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सभी  पेंशनरों की पेंशन में 50% कटौती होगी। चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में 10% कटौती होगी। सभी सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थानों के कर्मचारी जो सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे हैं उनके कर्मचारियों और रिटायर कर्मियों के सैलरी और पेंशन में भी कटौती होगी।फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि ये फैसला कब से लागू होगा। ये भी पता नहीं चल सका है कि ये फैसला कितने समय के लिए वैध है।

राज्य में सामने आ चुके हैं 61 मामले

  इस तरह का कदम उठाने वाला तेलंगाना पहला राज्य बना है। दरअसल तेलंगाना में आज 6 कोविड 9 मामलों की पुष्टि हुई, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61 हो गई। 13 लोगों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई। तेलंगाना में कई कंपनियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में मदद के लिये राहत कोषों में पैसे जमा किये हैं। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने तेलंगाना के साथ ही आंध्र प्रदेश को भी पांच करोड़ रुपये की मदद की है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर