तेलंगाना में बीजेपी का 'मिशन' जारी! TRS विधायक ने दिया इस्तीफा, कुछ नेताओं के साथ होंगे भाजपा में शामिल

देश
भाषा
Updated Jun 12, 2021 | 15:11 IST

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक ई राजेंद्र ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। राजेंद्र कुछ दिनों में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

Telangana Ex-TRS minister Etela Rajender resigns as MLA, Likely to join BJP
TRS विधायक ई. राजेंद्र 
मुख्य बातें
  • तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस को लगा बड़ा झटका
  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक ई राजेंद्र ने दिया विधायकी से इस्तीफा
  • कुछ नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल होगें ई, राजेंद्र

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेंद्र सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सीधा अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र देना चाहता था लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया, तो इन परिस्थितियों में मुझे विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा।’

बीजेपी में होंगे शामिल

इस्तीफा देने से पहले राजेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा द देने की सलाह दी लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं। राजेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डी की मौजूदगी में 14 जून को भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

कई नेता और होंगे बीजेपी में शामिल

उन्होंने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से सीधे मुलाकात की थी। आलाकमान ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।’  राजेंद्र के अलावा टीआरएस के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राजेंद्र को उन शिकायतों के बाद पिछले महीने मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था कि उनके परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर