EXCLUSIVE: पाकिस्तान में आतंकियों की 'टीचर सेना', मेजर हमजा देता था ट्रेनिंग, जबरदस्त खुलासा

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में दो आतंकियों के खिलाफ दायर चार्जशीट से पता चला है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को ट्रेनिंग देती है यही नहीं सेना के बड़े अधिकारी इस नापाक काम में शामिल हैं।

Terrorism in Jammu and Kashmir, Pakistani Major Hamza, Pakistan Army, terrorist Zeeshan Qamar, Osama, Delhi Police
पाकिस्तान में आतंकियों की 'टीचर सेना', जबरदस्त खुलासा 
मुख्य बातें
  • पिछले साल जीशान कमर और ओसामा की गिरफ्तारी हुई थी
  • दिल्ली पुलिस ने 56 पेज की चार्जशीट दायर की है
  • चार्जशीट के मुताबिक इन दोनों ने पाकिस्तानी मेजर हमजा का नाम लिया था

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तान, भारत में आतंकवाद फैलाने का सबसे बड़ा गुनहगार है। पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों जीशान कमर और ओसामा को पकड़ा था। उनके खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई है उसके मुताबिक इसमें दो मत नहीं कि पाकिस्तान की फौज आतंकियों की सरपरस्त है और उन्हें भरपूर ट्रेनिंग देती है। चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों ने कबूल किया है कि पाकिस्तान सेना का एक मेजर हमजा जो इस्लामाबाद का है वो ट्रेनिंग देने का काम करता रहा है। 

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा

  1. (जीशान कमर 28 वर्श का प्रयागराज का रहने वाला), (ओसामा 22 वर्ष, जामिया दिल्ली का रहने वाला) दोनों आतंकी
  2. दोनों आतंकी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में 
  3. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कई खुलासे
  4. पाकिस्तानी सेना आतंकियों को ट्रेनिंग देती है। 
  5. आतंकियों ने पाकिस्तानी मेजर हमजा की पहचान की
  6. विंग कमांडर अभिनंदर वर्तमान के साथ तस्वीर में है हमजा यह तस्वीर उस समय की है जब उनका प्लेन पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया था। 
  7. पिछले साल सितंबर में हुई थी गिरफ्तारी
  8. तीन शिफ्ट में ट्रेनिंग दी जाती थी
  9. ब्रेन वॉश करने के लिए दंगे का वीडियो दिखाया जाता था
  10. 56 पेज की चार्जशीट दायर


मेजर पद पर तैनात है हमजा

इस्लामाबाद का रहने वाला हमजा पाकिस्तान सेना का अधिकारी इस समय मेजर पद पर तैनात है। चार्जशीट के मुताबिक भारत में अशांति फैलाने के लिए खास तरह से ट्रेनिंग दी जाती रही है। स्लीपर सेल के जरिए हथियार पहुंचाए गए। इसके साथ ही उन्हें हवाला के जरिए पैसे पहुंचाए जाते थे। इन लोगों को देश के बड़े बड़े शहरों को निशाना बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। चार्जशीट से पता चलता है कि आतंकियों को ना सिर्फ हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती थी बल्कि उन्हें बौद्धिक तौर पर भी गुलाम बनाने की कोशिश होती थी। उनका समझाया जाता था कि किस तरह से अल्पसंख्यकों के साथ भारत में बुरा बर्ताव किया जा रहा है। 

Baramulla encounter: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर यूसुफ कांतरू ढेर, कई हत्याओं में था शामिल

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर