पंजाब और राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रार मची है। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों नेताओं ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और रायपुर में बयान दिया कि आलाकमान का फैसला ही अंतिम और सर्वमान्य होगा। भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम पद के लिए ढाई साल वाला कोई फॉर्मूला नहीं था। आलाकमान जब तक चाहेगा वो सीएम बने रहेंगे। अब इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने रुख को साफ किया है।
आलकमान का फैसला ही अंतिम
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव वह (भूपेश बघेल) 50 साल या 10 साल या 2 साल तक सीएम रह सकते हैं। यह तय नहीं है। भाई-बहनों में भी प्रतिद्वंद्विता है। स्वस्थ प्रतियोगिताएं होती हैं। आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे निभाऊंगा।अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता? क्या आप एक नहीं बनना चाहेंगे? हर कोई उसके बारे में सोचता है लेकिन सवाल उसके विचारों का नहीं, उसकी क्षमताओं का है। हाईकमान ने लिया फैसला।पार्टी ने 2.5 साल के फॉर्मूले पर कभी बात नहीं की। यह सिर्फ एक मीडिया कयास था कि छत्तीसगढ़ में सीएम चुने जाने पर क्या ऐसा कोई फॉर्मूला बनता है। हाईकमान पार्टी में लोगों की भूमिका तय करता है। हम उन जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।