नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन उसमें गिरावट नहीं आई है। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल, दिल्ली कैंट, द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति की सेहत शनिवार सुबह भी वैसी ही बनी रही। बयान में कहा गया है, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हालत आज सुबह से अपरिवर्तित है। वह वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर यानि वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। उनके महत्वपूर्ण और नैदानिक पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा बारीकी से निगरानी की जा रही है।'
बेटी ने भी किया शुक्रवार को ट्वीट
इससे पहले उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्विटर पर जानकारी दी कि उनकी हालत में गिरावट नहीं आई है। उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा की विशिष्ट भाषा की गहराई में नहीं जाते हुए, बीते दो दिन में मुझे जो बात समझ में आई है वह यह है कि मेरे पिता की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है लेकिन उसमें गिरावट नहीं आई है। रोशनी के प्रति उनकी आंख की प्रतिक्रिया में थोड़ा सुधार आया है।’
10 अगस्त से हैं अस्पताल में भर्ती
2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे 84 साल के प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 15 अगस्त के मौके पर आज सुबह एक ट्वीट किया गया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
वही उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बाद में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मेरे पिता जुझारू हैं और हमेशा रहे हैं। उपचार का उन पर धीरे-धीरे असर हो रहा है। मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की सभी शुभेच्छुओं से कामना करने की अपील करता हूं। हमें उनकी जरूरत है।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।