पेगासस मुद्दे पर एडिटर्स गिल्ड ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर कर एसआईटी जांच की मांग की गई है। पीआईएल दायर करने वालों में एम एल शर्मा, राज्यसभा में सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटॉस, सीनियर जर्नलिस्ट एन राम और शिवकुमार शामिल हैं। पीआईआल में कहा गया है कि सरकार को संबंधित कानून और नियमों के तहत भारतीय नागरिकों के इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरणों के अवरोधन, निगरानी और डिक्रिप्शन को अधिकृत करने के लिए जारी किए गए आदेशों को जारी करने के लिए लिखित कारणों के साथ प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दे।
भारत में 2017 से वर्तमान दिन 2021 के बीच स्पाइवेयर, हैकिंग या इलेक्ट्रॉनिक निगरानी का उपयोग करके सूचना के अवरोधन, निगरानी और डिक्रिप्शन के बारे में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए सरकार को निर्देश दे।
पीआईएल में इन विषयों का जिक्र
भारतीय नागरिकों के खिलाफ निगरानी पर दिशानिर्देश जारी करें जिनमें शामिल हैं
सूचना नियम, 2009 के सूचना प्रौद्योगिकी (अवरोधन, निगरानी और डिक्रिप्शन के लिए प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) के प्रावधानों को असंवैधानिक, अवैध और शून्य घोषित करना शामिल है। बता दें कि विपक्ष, इस समय केंद्र सरकार पर इस विषय को लेकर हमलावर है कि किस तरह से विपक्षी नेताओं को ना निशाना बनाया गया बल्कि लोकतांत्रिक मानदंडों पर हमला किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।