राष्ट्रवाद यानि देश से बढ़कर कुछ नहीं,आज हम बात करेंगे उन विपक्षी दलों की जो प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में किसी भी हद तक जा सकते हैं लोकतंत्र में सरकार का विरोध होता है और होना भी चाहिए लेकिन विपक्षी दल मोदी विरोध में हिंदुस्तान को श्रीलंका बनाने की बात कर रहे हैं
आपको दो तस्वीरें दिखाता हूं-एक तस्वीर श्रीलंका की है जहां राष्ट्रपति फरार हैं राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा हो चुका है जनता राष्ट्रपति भवन पर उत्पात मचा रही हैदूसरी तरफ तस्वीर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर यानि संसद की है भारत के संसद की नई बिल्डिंग की है जहां पीएम ने आज अशोक स्तंभ का अनावरण किया हिंदुस्तान की ये तस्वीर गवाही दे रही है कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है।
लेकिन विपक्षी पार्टियों का सिर्फ एक मकसद है मोदी का विरोध करना मोदी को हराना मुश्किल है तो अब विपक्षी दल श्रीलंका के बहाने पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं टीएमसी हो या फिर कांग्रेस यही कह रहे हैं कि मोदी भारत को श्रीलंका बना देंगे टीएमसी के विधायक इदरीस अली तो कह रहे हैं कि श्रीलंका के राष्ट्रपति की तरह पीएम मोदी को रिजाइन देकर भागना पड़ेगा।
ममता बनर्जी के विधायक ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानित बयान दिया तो बीजेपी ने पलटवार किया है - बीजेपी इसे साजिश बता रही हैबीजेपी सांसद सौमित्र खान ने इदरिस के आतंकियों से कनेक्शन होने की बात कही है सौमित्र खान ने कहा कि पीएम मोदी देश के पि समान हैं और ममता बनर्जी को काली घाट छोड़ना पड़ेगा
ये भी सच है कि आज दुनिया में मोदी का डंका बज रहा है आज दुनिया हर मुश्किल वक्त में भारत की ओर देख रही है कोई भी चुनौती हो पीएम मोदी की नीतियों की दुनिया में तारीफ रही है पूरा विश्व आज मोदी को एक शक्तिशाली नेता के तौर पर देख रहा है लेकिन विडंबना देखिए तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री मोदी को भारत के इतिहास का सबसे कमजोर पीएम बता रहे हैं
श्रीलंका के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसने में ओवैसी भी पीछे नहीं है आज संसद भवन में अशोक स्तंभ का प्रधानमंत्री ने अनावरण किया तो ओवैसी ने इसे संविधान के खिलाफ बता दिया, लगता है विपक्ष को पीएम मोदी के विरोध के लिए एक बहाना चाहिए-चंद दिन पहले जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने सरकार की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया और लिखा- 'शिंजो आबे को गोली मारने वाला जापान की SDF यानि बिना पेंशन वाली सेना में काम कर चुका था'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।