कोरोना वारियर्स के लिये कुछ बड़े ऐलान, अहम बिंदुओं को पढ़ें

देश
ललित राय
Updated Apr 22, 2020 | 16:44 IST

big announcement for corona warriors: केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल स्वास्थय और गैर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं।

कोरोना वारियर्स के लिये कुछ बड़े ऐलान, अहम बिंदुओं को पढ़ें
कोरोना वारियर्स के लिये कुछ बड़े ऐलान  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • कोरोना वारियर्स पर हमला करने वालों को 6 महीने से सात साल तक की सजा साथ में जुर्माने का प्रावधान
  • 123 साल पुराने कानून में अध्यादेश के जरिए बदलाव
  • जो लोग सरकारी मेडिकल संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे उनसे बाजार भाव से दूनी कीमत वसूल की जाएगी

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लडा़ई में स्वास्थ्यकर्मी और गैर स्वास्थ्यकर्मी दिन रात जान की परवाह किए बगैर लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश, यूपी और देश के अलग अलग हिस्सों से इन कोरोना वारियर्स के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही थीं उससे सरकारें परेशान थीं। अलग अलग सरकारों की तरफ से सजा के ऐलान के साथ साथ जुर्माने का प्रावधान किया गया। लेकिन अब केंद्रीय स्तर पर सरकार ने अध्यादेश जारी कर सजा और जुर्माने के बारे में जानकारी दी है। 

कोरोना वारियर्स की थी चिंता
इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काम पर न जाने की धमकी दी थी। इसके बाद गृहमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से सहयोग देने की अपील की और कहा कि सरकार उनकी चिंता को समझती है और कुछ कड़े ऐलान करेगी ताकि कोरोना वारियर्स बिना किसी डर के अपने फर्ज को अंजाम दे सकें। 

खास बातें

  • अध्यादेश के जरिए अब अगर कोई शख्स कोरोना वारियर्स पर हमले के लिए दोषी पाया गया तो उसे 6 से सात साल की सजा होगी
  • हमलावरों पर इसके साथ ही 1 लाख से लेकर आठ लाख तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।
  • 123 साल पुराने कानून में अध्यादेश के जरिए बदलाव किया गया है।
  • स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर दिया गया है।
  • घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। 
  • हेल्थ ब्रीफिंग अब हफ्ते में सिर्फ चार दिन और कैबिनेट ब्रीफिंग एक एक दिन के अंतराल पर होगा। 
  • अगर सरकारी क्लिनिक या गाड़ी को नुकसान पहुंचा तो आरोपियों से बाजार की कीमत से दूनी कीमत वसूल की जाएगी।

राज्य सरकार व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे
गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिन स्वास्थ्यकर्मियों या फ्रंटलाइन वर्कर्स को जो लोग निशाना बना रहे हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। इसके साथ ही कोरोना की वजह से जिन लोगों का निधन हुआ है अगर उनके अंतिम संस्कार में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।


देश में कोरोना केस 20 हजार के करीब

कोरोना वायरस के अब तक कुल मामले 20 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। इसके अलावा 600 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अगर राज्यवार कोरोना संक्रमित लोगों की बात करें तो सबसे बड़ी संख्या महाराष्ट्र की है, उसके बाद राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश का आंकड़ा है। अगर शहरों की बात करें तो मुंबई, दिल्ली, जयपुर और इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि गोवा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर