नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लडा़ई में स्वास्थ्यकर्मी और गैर स्वास्थ्यकर्मी दिन रात जान की परवाह किए बगैर लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन जिस तरह से मध्य प्रदेश, यूपी और देश के अलग अलग हिस्सों से इन कोरोना वारियर्स के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही थीं उससे सरकारें परेशान थीं। अलग अलग सरकारों की तरफ से सजा के ऐलान के साथ साथ जुर्माने का प्रावधान किया गया। लेकिन अब केंद्रीय स्तर पर सरकार ने अध्यादेश जारी कर सजा और जुर्माने के बारे में जानकारी दी है।
कोरोना वारियर्स की थी चिंता
इस संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने काम पर न जाने की धमकी दी थी। इसके बाद गृहमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टरों से सहयोग देने की अपील की और कहा कि सरकार उनकी चिंता को समझती है और कुछ कड़े ऐलान करेगी ताकि कोरोना वारियर्स बिना किसी डर के अपने फर्ज को अंजाम दे सकें।
खास बातें
राज्य सरकार व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे
गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिन स्वास्थ्यकर्मियों या फ्रंटलाइन वर्कर्स को जो लोग निशाना बना रहे हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए। इसके साथ ही कोरोना की वजह से जिन लोगों का निधन हुआ है अगर उनके अंतिम संस्कार में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।