श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। पुंछ जिले के खारी गुलपुर सेक्टर में शुक्रवार पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ कर की गई अकारण गोलीबारी में तीन आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दौरान एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डिप्टी कमिश्नर राहुल यादव ने बताया, ' पाकिस्तान द्वारा पुंछ के गुलपुर सेक्टर में करीब शुक्रवार रात करीब 9 बजे फायरिंग की गई। जिसका आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में 3 लोगों की मत हो गई है जबकि एक शख्स घायल हुआ है।'
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'शुक्रवार को रात में करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।' खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।
पहले भी कर चुका है इस तरह की हरकत
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की इस तरह की गई अकारण गोलीबारी में आम नागरिकों की जान गई हो। इससे पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे विभिन्न अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की और भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया।
बुधवार को पुंछ से ही एक पाकिस्तानी शख्स हुआ था गिरफ्तार
फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों को घाटी में भेजने की कोशिश करते रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की तरफ आने वाले पाकिस्तान के 28 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाक्याल गांव के रहने वाले अब्दुल रहमान को भारत के हिस्से में आने के तुरंत बाद बालाकोट सेक्टर से गिरफ्तार किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।