नई दिल्ली : तीन और राफेल फाइटर विमान फ्रांस से भारत पहुंच गया है। भारत और फ्रांस के बीच 60 हजार करोड़ में 36 राफेल विमान के लिए कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। अब यह पूरा होने जा रहा है। सिर्फ एक और विमान आना बाकी है।
एएनआई के मुताबिक सरकारी अधिकारी ने कहा कि तीन राफेल लड़ाकू विमान मंगलवार शाम फ्रांस से भारत लाया गया। यूएई एयर फोर्स द्वारा विमान में एरियल रिफ्यूलिंग की गई। इन तीन विमान के आ जाने से भारत को 36 में से 35 राफेल विमानों की आपूर्ति हो चुकी है।
इस सौदे के लिए भारत का फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में हस्ताक्षर हुए थे। 36 में से बाकी एक विमान मार्च के आखिर या अप्रैल के पहले सप्ताह तक भारत पहुंच जाएगा।
भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस से 36 राफेल विमान का सौदा किया था। इन विमानों के आ जाने से भारतीय वायुसेना में क्षमता और बढ़ जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।