#TimesNowCVoterExitPoll : कौन जीत रहा है असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव?

देश
बीरेंद्र चौधरी
बीरेंद्र चौधरी | सीनियर न्यूज़ एडिटर
Updated Apr 30, 2021 | 11:28 IST

औपचारिक तौर चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। लेकिन उससे पहले अनुमानों के आधार पर यह बताने कि कोशिश करेंगे कौन सी पार्टी में लोगों ने भरोसा जताया है।

#TimesNowCVoterExitPoll : कौन जीत रहा है असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव?
2 मई को औपचारिक नतीजे सामने आएंगे।  

पांच राज्यों का विधान सभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल को खत्म हो गए और अब बारी है अनुमान लगाने की कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है । उसी क्रम में #TimesNow ने #Cvoter के साथ मिलकर #ExitPoll किया है कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है । वैसे परिणाम घोषित होगा मई 2 को। और इस लेख में उन्हीं अनुमानों पर विचार करेंगे ।

असम का एग्जिट पोल क्या कहता है
असम विधानसभा चुनाव वोट %

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
एनडीए 41.9 42.9 1
यूपीए 31 48.8 17.8
अन्य 27.1 8.3 -18.8
कुल 100    

असम विधानसभा चुनाव: सीट

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
एनडीए 74 65 -9
यूपीए 39 59 20
अन्य 13 2 -11
कुल 126 126  

क्या है इसका अर्थ
असम में बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी हो रही है हालाँकि कांग्रेस ने 8 पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन किया जरूर है लेकिन जीत का सेहरा बीजेपी को ही बंधने जा रहा है। कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका।
केरल का एग्जिट पोल क्या कहता है।
केरल विधानसभा चुनाव वोट %

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
एलडीएफ 43.5 42.8 -0.7
यूडीएफ 38.8 41.4 2.6
बीजेपी 14.9 13.7 -1.2
अन्य 2.8 2.1 -0.7
कुल 100    

केरल विधानसभा चुनाव: सीट

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
एलडीएफ 91 74 -17
यूडीएफ 47 65 18
बीजेपी  1 1 0
अन्य 1 0 -1
कुल 140    

क्या है इसका अर्थ
 एल डी एफ यानि लेफ्ट पार्टी गठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन केरल में एक इतिहास बनाते हुए सत्ता में फिर से वापस आ रहे हैं। पिछले पचास वर्ष में पहली ऐसा होने जा रहा है जब केरल में कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में वापस आ रही है। इस इतिहास ने कांग्रेस के सत्ता वापसी के सपने को चूर चूर चुड़ कर दिया है।
पुडुचेरी का एग्जिट पोल क्या कहता है ?
पुडुचेरी विधान सभा चुनाव: वोट %

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
यूपीए 39.5 34.2 -5.3
एनडीए 30.5 47.1 16.6
अन्य 30 18.7 -11.3
कुल 100    

पुडुचेरी विधान सभा चुनाव: सीट

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
यूपीए 17 8 -9
एनडीए 12 21 9
अन्य 1 1 0
कुल 30    

यूपीए: काग्रेस + डीएमके + अन्य
एनडीए: एन आर काँग्रेस + बीजेपी + ए आई ए डीएम के + अन्य

क्या है इसका अर्थ
बहुत बड़ा प्रेडिक्शन। पुडुचेरी में एनआर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रंगास्वामी के नेतृत्व में एनडीए सत्ता में आ रही है। कांग्रेस की लुटिया पुडुचेरी में भी डूब रही है। कांग्रेस के लिए यहा भी बहुत बुरी खबर है। कारण साफ है वो अपने घर को संभल कर नहीं रख पायी।

तमिलनाडु का एग्जिट पोल क्या कहता है
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव वोट %

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
यूपीए 39.4 46.7 7.3
एनडीए 43.7 35 -8.7
एमएनए - 4.1 4.1
एएमएमके - 3.8 3.8
अन्य 16.9 10.4 -6.5
कुल 100    

तमिलनाडु विधानसभा सीट

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
यूपीए 98 166 68
एनडीए 136 64 -72
एमएनए - 1 1
एएमएमके - 1 1
अन्य - 2 2
कुल 234    

यूपीए: काग्रेस + डीएमके + अन्य
एनडीए: एन आर काँग्रेस + बीजेपी + ए आई ए डीएम के + अन्य
क्या है इसका अर्थ
एआईएडीएमके हैट्रिक नहीं बना पायी। जयललिता के बिना एआईएडीएमके अधूरा साबित हुई। स्टालिन के नेतृत्व में 10 साल के बाद डीएमके की सत्ता में वापसी हो रही है। इस जीत ने स्टालिन को तमिलनाडु का सबसे बड़ा कद्दावर नेता बना दिया है क्योंकि करुणा के बिना भी डीएमके में है दम स्टालिन ने कर दिया साबित।
पश्चिम बंगाल का एक्ज़िट पोल क्या कहता है ?
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव: वोट %

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
टीएमसी 44.9 42.1 -2.6
बीजेपी 10.2 39.2 30
कांग्रेस + 37.9 15.4 -23.8
अन्य 7 3.3 -3.6
कुल 100    

 पश्चिम बंगाल विधानसभा सीट

गठबंधन 2016 का परिणाम 2021 का अनुमान स्विंग
टीएमसी 211 158 -53
बीजेपी 3 115 112
कांग्रेस + 76 19 -57
अन्य 4 0 -4
कुल 294 292* -2

292* : उम्मीदवार की मृत्यु के कारण 2 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिए गए
कांग्रेस + = कांग्रेस + लेफ्ट +आईएसएफ

क्या है इसका अर्थ 
टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हैट्रिक बनाने जा रही हैं। टीएमसी और बीजेपी में कांटे का टक्कर लेकिन जीत ममता बनर्जी की हो रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर