'हिंदी भाषी लोगों से TMC को है एलर्जी', महुआ के 'बिहारी गुंडा' बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा है।

TMC allergic to Hindi-speaking people: BJP MP Nishikant Dubey
भाजपा सांसद का कहना है कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा है।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा है
  • दुबे का कहना है कि उन्होंंने इस मामले से जुड़े तथ्यों को लोकसभा स्पीकर को सौंपा है
  • भाजपा नेता निशिकांत का कहना है कि टीएमसी को 'हिंदी भाषी' लोगों से एलर्जी है

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। दुबे का आरोप है कि 'टीएमसी को सभी हिंदी भाषी लोगों से एलर्जी है।' दुबे का दावा है टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा है। भाजपा सांसद ने महुआ के बयान को 'बिहारी गौरव पर हमला' करार दिया है। समझा जाता है कि दुबे के इस बयान के बाद टीएमसी उन पर पलटवार कर सकती है। 

ओम बिड़ला तक पहुंचा मामला
निशिकांत का कहना है कि उन्होंने इस मामले से जुड़े सभी तथ्य लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को सौंप दिए हैं। भाजपा नेता ने इस बयान के लिए मोइत्रा से माफी की मांग की है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में दुबे ने गुरुवार को कहा, 'टीएमसी को सभी हिंदी भाषी लोगों से एलर्जी है इसीलिए वे मुझे 'बिहारी गुंडा' बुलाते हैं। यह बिहारी गौरव पर हमला है। मैं सभी तथ्य लोकसभा स्पीकर को सौंप दिए हैं। उन्हें (महुआ मोइत्रा) को माफी मांगनी चाहिए।'

दुबे का दावा-मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा
निशिकांत का दावा है कि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदी की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक के दौरान मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा। झारखंड के गोड्डा से सांसद दुबे ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'मोइत्रा की यह अभद्र भाषा यह बताती है कि उत्तर भारतीयों खासकर हिंदी बोलने वाले लोगों के प्रति टीएमसी के मन में कितनी घृणा है।'  

हिंदी भाषी लोगों को अपमान-भाजपा सांसद
'बिहारी गुंडा' पर निशिकांत दुबे ने कई ट्वीट किए हैं। अपने एक ट्वीट में भाजपा नेता ने कहा, 'तृणमूल ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों का अपमान किया है। ममता जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफरत को देश के सामने लाया है।'

'13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुनी'
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'लोकसभा स्पीकर जी मैंने अपने 13 साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुनी। आईटी कमेटी की बैठक में टीएमसी सांसद महुई मोइत्रा ने मुझे तीन बार 'बिहारी गुंडा' कहा। शशि थरूर जी ने संसदीय परंपरा को खत्म करने की सुपारी ले रखी है।' वहीं, दुबे के आरोपों पर मोइत्रा ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं थोड़ी हैरान हूं। आईटी की कोई बैठक नहीं हुई। मैं ऐसी किसी व्यक्ति का नाम कैसे ले सकती हूं जो बैठक में न आया हो। '
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर