'CM साहब स्टेट चलाते हो और..., 'फटी जींस' बयान पर महुआ मोइत्रा का पलटवार

Teerath Singh Rawat ripped jeans remark : उत्तराखंड के सीएम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी एक विमान यात्रा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि 'जब नीचे देखा तो गमबूट थे...और ऊपर देखा तो...।

tmc mp mahua moitra attacks teerath singh rawat over his Ripped Jeans Remark
तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' बयान पर महुआ मोइत्रा का पलटवार।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान तीरथ सिंह रावत ने दिया विवादित बयान
  • अपने 'फटी जींस' बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं सीएम रावत
  • टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने तीरथ सिंह रावत पर साधा है निशाना

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने 'फंटी जींस' बयान के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं। अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रावत पर हमला बोला है। टीएमसी सांसद ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि 'सीएम साहब जब आपको देखा तो ऊपर, नीचे, आगे, पीछे हमें सिर्फ बेशर्म बेहुदा आदमी दिखता है। स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं।' 

रावत ने अपनी एक विमान यात्रा का जिक्र किया
उत्तराखंड के सीएम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी एक विमान यात्रा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि 'जब नीचे देखा तो गमबूट थे...और ऊपर देखा तो...एनजीए चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?'

गत 10 मार्च को उत्तराखंड के नए सीएम बने रावत
गत 10 मार्च को उत्तराखंड का सीएम बनने वाले तीरथ सिंह रावत अपने 'फटी जींस' वाले बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। देहरादून में मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आयोग की तरफ से बच्चों के अधिकारों पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान रावत ने यह बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विमान में 'एनजीओ चलाने वाली एक महिला को फटी जींस में देखकर वह चौंक गए।' रावत ने कहा कि उन्होंने सोचा कि यह महिला समाज के लिए कौन सा उदाहरण पेश कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने की संस्कारों की बात
मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए इस तरह की महिला यदि समाज में जाएगी तो वह समाज और अपने बच्चों को क्या शिक्षा देगी? बच्चे पहले घर से सीखते हैं। हम जो करेंगे उसे बच्चे सीखेंगे। एक बच्चो को यदि पर संस्कार सिखाया जाता है तो वह आगे चलकर भले ही कितना भी आधुनिक हो जाए, अपने जीवन में कभी असफल नहीं होगा।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर