आज का इतिहास, आठ जनवरी : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

देश
भाषा
Updated Jan 08, 2022 | 05:40 IST

Today History 8 January in Hindi (आज का इतिहास): देश और दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। जानिये क्‍या है आज का इतिहास:

Today History Aaj Ka Itihaas 8 January: Film director Bimal Roy died on this day, Stephen Hawking was born
आज के दिन हुआ था बिमल रॉय का निधन, जानें और क्‍या हुआ आज 
मुख्य बातें
  • 1884 में आज ही के दिन हुआ था प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म
  • 1929 में 8 जनवरी को हुआ था भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म
  • 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: जन्म और मृत्यु का चक्र हमेशा चलता रहता है। साल का हर दिन किसी की जन्मतिथि तो किसी की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है। आठ जनवरी का दिन हिंदी सिनेमा के कालजयी फिल्मकार बिमल रॉय के निधन और ब्रिटेन के महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग के जन्मदिन का साक्षी है। भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की जब बात की जाती है तो 'दो बीघा जमीन', 'सुजाता', 'बंदिनी' और 'परिणीता' फिल्म का जिक्र जरूर आता है।

फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन

इन फिल्मों के निर्देशक बिमल रॉय थे, जिनकी बनाई फिल्में आज भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती हैं। इस प्रतिभाशाली फिल्मकार का साथ भारतीय सिनेमा को लंबे समय तक नहीं मिल सका। कैंसर की वजह से आठ जनवरी 1966 में 56 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। 8 जनवरी 1942 को ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ। गंभीर शारीरिक विकार के बावजूद उन्होंने अंतरिक्ष के बहुत से रहस्यों से पर्दा उठाया।

स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म

असाधारण प्रतिभा के धनी हॉकिंग को ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्वांत को प्रतिपादित करने का श्रेय हासिल है। उनका जीवन कभी हार न मानने वाले हौसले और अदम्य इच्छाशक्ति की मिसाल है। देश दुनिया के इतिहास में आठ जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1790 : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने पहली बार देश को संबोधित किया ।
1884 : प्रसिद्ध समाज सुधारक केशव चंद्र सेन का जन्म ।
1929 : भारतीय अभिनेता सईद जाफ़री का मालेरकोटला में जन्म ।
1929 : नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेलीफोन संपर्क स्थापित ।
1942 : प्रसिद्ध ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म ।
1952 : जॉर्डन ने संविधान अंगीकार किया ।
1966 : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन ।
1995 : समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी मधु लिमये का निधन।
2001 : आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल ।
2003 : श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू ।
2008 : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने छठे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
2009 : कोस्टा रिका के उत्तरी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता के भूकंप में 15 लोगों की मौत एवं 32 अन्य घायल हुए।
भाषा एकता एकता

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर