आज का इतिहास, 10 अगस्त:  स्पाइडरमैन का चरित्र पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया

देश
भाषा
Updated Aug 10, 2022 | 06:10 IST

Today History (aaj ka itihas) 10 August in Hindi: 1831 में कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत हुई थी वहीं 1979 में उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित हुआ था।

aaj ka itihas
आज का इतिहास, 10 अगस्त: जानिए देश-दुनिया में क्या-क्या हुआ 

नयी दिल्ली: साल के आठवें महीने का दसवां दिन कई छोटी बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इनमें एक दिलचस्प खबर यह है कि बच्चों का चहेता आभासी चरित्र स्पाइडरमैन पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया। इसे बच्चों ने इतना पसंद किया कि बाद में यह कार्टून और फिर फिल्मों के पर्दे पर भी नजर आया। गरीबों और मजलूमों का मसीहा स्पाइडरमैन लंबे वक्त तक दुनियाभर में बच्चों का पसंदीदा चरित्र रहा।

देश दुनिया के इतिहास में दस अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1809 : इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली।
1822 : सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत.
1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत।
1894 : वी वी गिरी का जन्म
1966 : अमरीका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा।
1962 : आज ही के दिन बच्‍चों का च‍हेता स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया।
1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित।
2004 : संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर