आज का इतिहास, 22 नवंबर: आज ही के दिन मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूरी

देश
भाषा
Updated Nov 22, 2021 | 06:00 IST

Today History 22 November in Hindi (आज का इतिहास): 22 नवंबर की तारीख देश और दुनिया के इतिहास में बड़ा स्थान रखता है। आज ही के दिन अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या हुई थी।

Today's History November 22
आज ही के दिन मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली 

नयी दिल्ली: झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवम्बर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। इसके साथ ही, भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया।

देश-दुनिया के इतिहास में 22 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म।
1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म।
1986: ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म।
1963: अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या।
1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली।
1997: डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं।
2000: पाकिस्तान और ईरान पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया।
2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर