श्रीनगर : हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया है। उबैद हिज्बुल के सबसे पुराने आतंकवादियों में से एक था। वह कई आतंकी हमलों में शामिल था। आईजीपी कश्मीर ने उसके मारे जाने को एक बड़ी कामयाबी बताई है। सुरक्षाबलों को उसकी तलाश लंबे समय से थी।
पाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने चलाया था अभियान
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उत्तरी कश्मीर हंदवाड़ा के करालगुंड इलाके के पाजीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई और इस मुठभेड़ में उबैद मारा गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हिज्बुल के सबसे पुराने आतंकियों में से एक था। उसका मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हंदवाड़ा में अभियान चलाया था जिसके बाद उबैद सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।