Plane Crash: ओडिशा में ट्रेनी विमान बिरसाल एयर स्ट्रिप के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल

Training plane crash: ओडिशा के बिरसाल हवाई पट्टी के पास विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस घटना में ट्रेनी पायलट घायल हुआ है।

Training plane crash in Odisha
बताया जा रहा है कि विमान बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया 

नयी दिल्ली:  पायलट प्रशिक्षण संगठन जीएटीआई से संबद्ध एक सेसना-152 विमान सोमवार को ओडिशा में बिरसाल हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त (Training plane crash) हो गया, जिससे उसमें सवार प्रशिक्षु पायलट घायल ( trainee pilot injured) हो गया। विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकरी दी।

अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी पायलट को अस्पताल ले जाया गया है और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया विमान बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया। उन्होंने बताया कि इसका पंजीकरण संख्या वीटी-ईयूडब्ल्यू (VT-EUW) है।

China Plane Crash: चीन में बड़ा हादसा, दक्षिणी चीन में गिरा बोइंग 737 विमान, प्लेन में 133 लोग थे सवार-Video

अधिकारी ने बताया कि बिरसाल हवाई पट्टी ओडिशा के ढेंकनाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। GATI, एक DGCA-अनुमोदित उड़ान प्रशिक्षण संगठन है, जिसके बेड़े में पिपिस्ट्रेल SW121 विमान (Pipistrel SW121 aircraft), सेसना 172s (Cessna 172s) और एक पाइपर सेनेका V (Piper Seneca V) बहु-इंजन विमान है।

इससे पहले आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक निजी विमानन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर के केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय 31 मई को अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग हुई। अधिकारियों ने बताया कि उक्त घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर