शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 रही। भूकंप का केंद्र कुल्लू बताया जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक भूकंप के ये झटके 11 बजे के आस-पास महसूस किए गए। भकूंप का केंद्र कुल्लू में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई पर था। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर खुली जगह में आ गए। कुल्लू व अन्य जिलों में कम तीव्रता वाले भूकंप पहले भी आ चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।