सीनियर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, कोविड-19 से उबरे थे कुछ दिन पहले

देश
आईएएनएस
Updated Apr 30, 2021 | 14:13 IST

रोहित साल 2017 में जीन्यूज का साथ छोड़ने के बाद आजतक संग जुड़े थे। वह आजतक पर डिबेट शो 'दंगल' की मेजबानी करते थे। उन्हें साल 2018 में गणेश विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

 TV journalist Rohit Sardana dies days after testing positive for COVID-19
सीनियर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन। 

नई दिल्ली : वरिष्ठ टेलिविजन पत्रकार और न्यूज चैनल आज तक के शीर्ष एंकरों में शामिल रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया। सरदाना के निधन की खबर उनसे जुड़े करीबी लोगों ने दी। पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बेहद दुखद खबर है दोस्तो। जाने-माने टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह दिल का दौरा पड़ा था। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। आरआईपी।'

आज तक से पहले जी न्यूज से जुड़े थे  
रोहित साल 2017 में जीन्यूज का साथ छोड़ने के बाद आजतक संग जुड़े थे। वह आजतक पर डिबेट शो 'दंगल' की मेजबानी करते थे। उन्हें साल 2018 में गणेश विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह टीवी न्यूज जर्नलिज्म के चर्चित चेहरों में से एक थे। रोहित के निधन की खबर सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने दुख जताया
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, 'आजतक के पत्रकार रोहित सरदाना के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। यह अविश्वसनीय है। रोहित कोविड-19 से ठीक हो चुके थे और काम पर भी वापस आ गए थे। उनके परिवार के सदस्यों और आजतक समूह के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।'

'पिछले रविवार को ही उनसे बात हुई थी'
कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी ट्विटर कर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र रोहित सरदाना के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हो गया हूं। पिछले रविवार को ही उनसे बात हुई थी और वह महान आत्माओं में शामिल रहेंगे!! अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। डिबेट के बाद हमारे बीच हुई गहरी बातचीत की मुझे हमेशा याद आएगी। रेस्ट इन पीस पाजी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर