नागपुर की दो महिला डॉक्टरों को आपस में हुआ प्यार, करेंगी शादी, दोनों के परिवार वाले भी राजी

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में दो महिला डॉक्टरों के बीच शादी का मामला सामने आया है। यहां दो महिला डॉक्टरों ने एक दूसरे से प्यार होने के साथ साथ जीवन बिताने का फैसला किया है। 

 Two women doctors marriage
दो महिला डॉक्टरों को आपस में हुआ प्यार, करेंगी शादी  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली : पिछले हफ्ते नागपुर में एक 'कमिटमेंट रिंग सेरेमनी' में दो महिला डॉक्टरों ने एक जोड़े के रूप में एक साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया "हम इस रिश्ते को 'जीवन भर की प्रतिबद्धता' कहते हैं। हम गोवा में अपनी शादी की योजना बना रहे हैं," महिलाओं में से एक पारोमिता मुखर्जी कहती हैं

इनमें से एक डॉक्टर परोमिता मुखर्जी का कहना है कि मेरे पिता को 2013 से मेरे sexual orientation के बारे में पता था। जब मैंने हाल ही में अपनी मां को बताया, तो वह चौंक गई। लेकिन बाद में वह मान गई क्योंकि वह चाहती हैं कि मैं खुश रहूं।


दूसरी डॉक्टर सुरभि मित्रा ने कहा  कि मेरे परिवार की ओर से मेरे sexual orientation का कभी कोई विरोध नहीं किया गया। दरअसल, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए। मैं एक मनोचिकित्सक (psychiatrist) हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर