लखनऊ: राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगारों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय की तरफ कूच किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आश्वासन के बाद यहां से हटे। हालांकि उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे राजस्थान नहीं लौटेंगे।
अपनी मांगों को लेकर इको गार्डन में उपेन यादव ने किया अनशन शुरू कर दिया है। यहां प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि अपनी मांगें पूरी होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इससे पहले 45 दिनों तक उन्होंने राजस्थान में धरना दिया।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केवल 1 दिन के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से हटे हैं। यदि कल तक मांगें नहीं मानी तो वापस लखनऊ उत्तर प्रदेश कार्यालय के बाहर महापड़ाव डालेंगे और अनशन करेंगे।
ये हैं प्रमुख मांगें
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।