नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनो वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इन 11 राज्यों में कोविड 19 की स्थिति चिंताजनक है। ये 11 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान। इस वर्चुअल मीटिंग में इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भाग लिया।
बैठक में हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारी रिकवरी दर 92.38 फीसदी है। बढ़ते मामलों के बावजूद देश में मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत है और ग्रोथ रेट 8 प्रतिशत है। मामलों में 10 गुना वृद्धि हुई है। पंजाब में 80 प्रतिशत यूके वैरिएंट के मामले पाए गए हैं, जिनकी पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग द्वारा की गई थी।' वर्धन ने आगे कहा कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि मामलों में अचानक वृद्धि के पीछे भव्य शादियां, स्थानीय निकाय चुनाव, किसान आंदोलन आदि हो सकते हैं।
11 राज्यों में कोरोना के 80% केस
बैठक के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि 11 राज्य- छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कोविड 19 के 80% मामले हैं। हमने पिछले साल इस्तेमाल की गई रणनीतियों पर इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा की है। देश के किसी भी हिस्से में वैक्सीन की कमी नहीं है। केंद्र सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आवश्यक मात्रा प्रदान कर रहा है।
कोरोना के 96 हजार नए केस
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 बहुत तेज गति से फैल रहा है एवं महामारी की तीव्रता भी बढ़ी है तथा इसे देखते हुए अगले चार सप्ताह बेहद अहम रहने वाले हैं। सरकार ने संक्रमण की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई।
केंद्र महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भेज रहा 50 उच्चस्तरीय स्वास्थ्य टीमें
केंद्र सरकार ने 50 उच्चस्तरीय बहु-आयामी सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों का गठन किया है और उन्हें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में तैनात किया है। हाल में इन राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और दैनिक मृत्यु दर में निरंतरता देखी गई है। इन टीमों को कोविड-19 संबंधी निगरानी, नियंत्रण एवं निषेध उपायों के तहत राज्य स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय अधिकारियों की मदद करने के लिए महाराष्ट्र के 30 जिलों, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों और पंजाब के 9 जिलों में भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को इन तीनों राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।