नई दिल्ली: देश में विपक्षी दल केंद्र की सत्तारुढ़ मोदी सरकार पर नागरकिता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर हमलावर हैं और इन मुद्दों पर देश में घमासान जारी है और देश में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है कहीं कहीं तो ये खासा हिंसक भी रहा है।
वहीं अब डिटेंशन सेंटर को लेकर भी राजनीति शुरु हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गाधी को इस मुद्दे पर झूठा बताते हुए कहा है कि उन्हें पता ही नहीं कि 2011 में किसने डिटेंशन कैंप बनाया था? उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान के इशारे पर देश की सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया।
गिरिराज ने कहा है कि मुगल और अंग्रेज जो नहीं कर सकते थे वो राहुल गांधी,कांग्रेस, टुकड़े-टुक़ड़े गैंग और ओवैसी करना चाहते हैं। वो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ये भारत में गृह युद्ध चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल देश में आग लगाना चाहते हैं, गिरिराज ने सवाल किया कि राहुल गांधी केवल ये बताएं कि असम में किसकी सरकार ने डिटेंशन सेंटर खोला था।
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के पीएम मोदी को झूठा बताने वाले ट्वीट से जुड़े सवाल पर कहा कि दुनिया जानती है कि राहुल गांधी अपने झूठ के कारण सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।