Nitin Gadkari News:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमण के शिकार, खुद को किया आइसोलेट

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

coronavirus, Nitin Gadkari, Omicron, rajnath singh, j p nadda
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना संक्रमण के शिकार, खुद को किया आइसोलेट 
मुख्य बातें
  • नितिन गडकरी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • रिपोर्ट आने के बाद खुद को किया आइसोलेट
  • राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी है कोरोना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षणों के साथ कोविड-19 की रिपोर्ट आई है। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं और खुद को आइसोलेट कर जांच कराएं। बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर खुद को कोरोना संक्रमित बताया था। 

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से की बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को देशभर के करीब 120 डॉक्टरों से बातचीत की और मौजूदा कोविड-19 स्थिति पर चर्चा की।मंडाविया ने डॉक्टरों के साथ चल रही कोविड स्थिति पर वर्चुअल तरीके से चर्चा की और संक्रमण की निगरानी के लिए उनके सुझावों को सुनते हुए आवश्ंयक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूदा कोविड-19 स्थिति के बारे में देशभर के 120 विशेषज्ञ डॉक्टरों से चर्चा की। उनके सुझावों को सुना और संबंधित निर्देश दिए।उन्होंने हिंदी में किए गए ट्वीट में आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए काम करेंगे।"

कोरोना से गंभीर रूप प्रभावित राज्यों की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को छह पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और कोविड के प्रबंधन की समीक्षा की थी।मंडाविया ने सोमवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादरा और नागरा हवेली और दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमारी तैयारियों में कोई चूक न हो, क्योंकि हम महामारी के इस उछाल से लड़ रहे हैं। केंद्र और राज्यों के बीच समग्र तालमेल निर्बाध और प्रभावी महामारी प्रबंधन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।"

यह दोहराते हुए कि केंद्र कोविड के समर्थन में राज्यों को समर्पित है, मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ईसीआरपी-2 के तहत सहायता प्रदान की है और राज्यों से भौतिक बुनियादी ढांचे के मामले में मजबूत तैयारी करने का आग्रह किया है। ईसीआरपी-2 के तहत अनुमोदित निधियों (अप्रूव्ड फंड्स) का कुशलतापूर्वक उपयोग करें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर