लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शानदार नेतृत्व के साथ मिसाल पेश करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के संपन्न होने के बाद ये बात कही है।
जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे की कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा, 6 वर्ष के अपने इस कार्यकाल के दौरान पहले जो मुद्दे नारों तक सीमित रहते थे उन्हें हकीकत में बदलने का कार्य मोदी जी ने किया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज का लाभ देश के 80करोड़ लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ऐसा 36 करोड़ जन-धन खातों के खुलने की वजह से संपन्न हो पाया है। मैंने खुद 3 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खाते में 500 रुपये की तीन किश्तों को जाते हुए देखा है। लॉकडाउन में हमने महिलाओं को अपना जन-धन अकाउंट संचालित करते हुए देखा है।
उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल का उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना ऐतिहासिक निर्णय था। सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉररेंस की नीति अपनाई। पीएम मोदी ने संकट के समय मजबूत नेतृत्व प्रदान किया।
सीएम योगी ने आगे कहा, नमामि गंगे योजना से निर्मल गंगा का सपना साकार हुआ और राम मंदिर के निर्माण में मोदी सरकार ने सकारात्मक भूमिका निभाई। मोदी सरकार ने गावों में आधारभूत विकास किया गरीब और किसान केंद्र सरकार की योजनाओं के केंद्र में थे। सरकार ने किसानों को सीधे सहायता पहुंचाई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।