दिल्ली के अचानक दौरे पर CM योगी, आज शाह से मिलेंगे, कल PM मोदी, नड्डा के साथ बैठक

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से होगी।

UP CM Yogi Adityanath visit to Delhi to meet Narendra Modi Amit Shah and Nadda
दिल्ली के अचानक दौरे पर CM योगी। 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी सीएम योगी की मुलाकात
  • इन बैठकों में यूपी में जारी टीकाकरण अभियान और विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हो सकती है चर्चा
  • यूपी में 2022 में होंगे विधानसभा चुनाव, पिछले विस चुनाव में भाजपा ने जीतीं 325 सीटें, मिला 42% वोट

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं। राजधानी का उनका यह दौरा अचानक हो रहा है। आज उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से होनी है। शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। कुछ दिनों पहले पार्टी एवं संघ के नेता लखनऊ पहुंचे थे और उन्होंने मुख्यमंत्री सहित विधायकों, मंत्रियों एवं उप मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर उनसे फीडबैक लिया। 

यूपी में 2022 में होगा विधानसभा चुनाव
इन बैठकों के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और नेतृत्व को लेकर अटकलें लगनी शुरू हुईं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इन अटकलों को खारिज किया। यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होगा। इसकी तैयारी में भाजपा अभी से जुट गई है। समझा जाता है कि पीएम, गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ सीएम योगी की होने वाली बैठकों में चुनाव तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।     

चुनाव की तैयारी, टीकाकरण अभियान पर हो सकती है चर्चा
पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान और पंचायत चुनाव नतीजों पर भी चर्चा हो सकती है। ऐसी चर्चा चल रही थी कि विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यूपी मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है और चुनावी समीकरण को ध्यान में रखते हुए खास समुदायों के नेताओं को उसमें जगह दी जा सकती है। इसके अलावा संगठनों एवं संस्थानों के खाली पड़े पदों पर भी नियुक्तियां होने की अटकलें थीं।  

कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें खारिज
गत रविवार को पार्टी के उपाध्यक्ष एवं यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उचित समय पर खाली पदों नियुक्तियां कर सकते हैं। सिंह ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की। कैबिनेट में फेरबदल के सवाल पर उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर