Opinion India Ka: Yogi ने अपने  Minister दिनेश खटीक की नाराजगी दूर कर दी ? 

Yogi सरकार में जलशक्ति राज्‍यमंत्री Dinesh Khatik ने काम का बंटवारा ना होने से नाराज होकर अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में उन्‍होंने अपने विभाग के अफसरों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं।

Dinesh Khatik resign
सूत्रों से खबर आई कि बुधवार को देर रात दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की 

यूपी की योगी सरकार में बुधवार को उठे सियासी तूफान के बाद आज शांति दिखाई दी....कल तक जो जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक इस्तीफा देने पर अड़े हुए थे...दलित होने की दुहाई देकर अपने साथ पक्षपात का आरोप लगा रहे थे...आज उनके सुर बदल गए...तो क्या यूपी की लड़ाई का चैप्टर क्लोज हो गया या अंदरखाने आग अभी बाकी है...

तो क्या यूपी के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी दूर हो गई है...दलित होने के चलते उपेक्षा के आरोपों के साथ जिन शिकायतों को लेकर खटीक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था...क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उनकी सारी समस्याओं का समाधान निकल चुका है....यानी यूपी की लड़ाई में अब सब कुछ ऑल इज वेल है...किसी को कहीं कोई दिक्कत नहीं है...सीएम से एक घंटे की मीटिंग के बाद बाहर निकले खटीक के बयान से तो यही लगता है...

जैसे ही बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर खटीक ने अपना इस्तीफा दिया...लखनऊ से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई....हालांकि दिनेश खटीक ने इस्तीफे को लेकर मीडिया के कैमरों के सामने कुछ नहीं कहा...बल्कि दूरी बनाते दिखे...

UP के मंत्री खटीक का इस्तीफा: बोले- दलित हूं इसलिए नहीं कोई सुनता; बोला विपक्ष- दिल्ली-लखनऊ में जूझ रही CM योगी की सरकार

बाद में सूत्रों से खबर आई कि बुधवार को देर रात दिनेश खटीक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की...मुलाकात में खटीक ने अपनी नाराजगी और पक्ष जेपी नड्डा के सामने रखा...नड्डा से आश्वासन मिलने के बाद ही शायद खटीक का मूड बदल गया...बाद में योगी से मुलाकात के बाद सारे गिले-शिकवे मिटते दिखाई दिए....हालांकि अब भी छन-छनकर यूपी सरकार के कई मंत्रियों और विभागों के बीच नाराजगी की अटकलें सुनाई दे रही हैं लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है...उधर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार में भी किसी तरह के असंतोष से इनकार किया है...

योगी सरकार में जारी इस उठापटक के बीच कई विभागों में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है....तो सवाल ये है कि क्या दिल्ली से सब कुछ मैनेज कर लिया गया है या फिर योगी अपने मंत्रियों का अंसतोष दूर करने में सफल साबित हुए हैं....


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर