लखनऊ/Coronavirus News UP: तबलीगी जमात की मरकज ने देश के साथ साथ प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मरकज में शामिल कुछ लोगों को बुधवार को बिजनौर से पकड़ा गया और कुछ लोगों को मुरादाबाद से पकड़ा गया है। ये वो लोग हैं जो कोरोना के संदिग्ध हो सकते हैं। इस बीच कल ही सरकार ने गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव का भी तबादला कर दिया।
कुल केस- 116 डिस्चार्ज- 17 निधन- 2
Coronavirus UP News
यूपी में कोरोना के 121 केस
यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 121 मामले सामने आए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 429 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी बाताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं, जो राहत की बात है, बल्कि बुधवार के मुकाबले आज (गुरुवार) केवल 8 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज में शामिल 287 विदशी नागरिकों की पहचान की गई है, जो प्रदेश में रह रहे हैं। इनमें से 211 के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं।
'लॉकडाउन में न आएं घर'
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इस बीच लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लोगों ने अपने घरों के बाहर ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उन्होंने रिश्तेदारों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच उनके घरों में न आए।
मुजफ्फरनगर में 5 गिरफ्तार
मुजरफ्फरनगर के मोरना इलाके में पुलिस ने जब लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर सख्ती की तो उन्होंने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्सटेबल घायल हो गए। बुधवार को हुई इस घटना के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोरोना संक्रमण के मद्देनदर यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। किसी भी शख्स को इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए खास ख्याल किये जा रहे हैं। बीपीएल कैटेगरी के लोगों को मुफ्त राशन देने के साथ साथ मनरेगा श्रमिकों की भी आर्खिक मदद की गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।