Corona Cases:मुंबई, दिल्ली से लेकर यूपी तक कोरोना का हाहाकार मरीजों के मिलने के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

देश
रवि वैश्य
Updated Apr 08, 2021 | 21:06 IST

Corona Cases in india:देश में मानो कोरोना की आंधी सी आई हुई है, गुरूवार को जो आंकड़े सामने आए हैं उसने तो दिल्ली और यूपी में सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं।

UP delhi maharastra mumbai Covid tally Record breaking surge
देश के कुछ राज्यों में कोरोना मामलों ने मचाया हाहाकार  
मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है वहां 56286 नए मामलों के साथ 376 लोगों की जान भी गई
  • पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ 7437 मामले दर्ज किए गए वहीं 24 लोगों की मौत भी
  • उत्तर प्रदेश में सारे रिकॉर्ड टूट गए और गुरूवार को 39 मौतों के साथ प्रदेश में 8490 नए केस दर्ज किए गए

देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या में बड़ा योगदान दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का है, देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने मामलों ने गुरुवार को एक बार फिर पुराने सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए। कोरोना की इस बेकाबू रफ्तार पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण, नाइट कर्फ्यू जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्‍सीन की दूसरी डोज लगवाई और इस वायरस को हराने के लिए टीकाकरण को जरूरी बताया।

देश के अहम प्रदेशों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है वहां 56286 नए मामलों के साथ 376 लोगों की जान भी गई वहीं राज्य के अहम शहर मुंबई के हालात भी बेहद खराब हैं गुरूवार को सामने आए कोरोना मामलों की बात करें तो 8938 केस सामने आए वहीं 23 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों में हुई है।

बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी सारे रिकॉर्ड टूट गए और गुरूवार को 39 मौतों के साथ प्रदेश में 8490 नए केस दर्ज किए गए, ये यूपी के लिए कोरोना को लेकर खासी अलार्मिंग स्थिति है।

लखनऊ इस मामले में सबसे आग रहा वहां 2369 मामले तो  प्रयागराज में 1040 वहीं वाराणसी में 794 तो कानपुर में 368 और गोरखपुर में 259 मामले दर्ज किए गए।

वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ 7437 मामले दर्ज किए गए वहीं 24 लोगों की मौत भी हुई है, दिल्ली में 3687 लोगों की रिकवरी के साथ ही 23181 एक्टिव केस सामने आए हैं।

गुजरात मे कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं पहली बार 4000 के पार केस, राज्य में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 4021 मामले सामने आए। 2197 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई अब यहां कुल मामले 3,32,474 हो गए हैं वहीं कुल मृत्यु 4,655 हो चुकी हैं।

कोरोना की मार के चलते नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए दिल्‍ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि स्‍कूल-कॉलेज 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू यहां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रैक्टिकल और परीक्षाएं अपने नियत समय पर होंगी। यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक प्रभावी होगा तथा प्रथम चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल 2021 तक लागू की गई है।  हालांकि आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा और प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह परीक्षा के दिन खोले जा सकते हैं लेकिन कक्षाओं का संचालन नहीं हो पाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने माल एवं मल्टीप्लेक्स के लिए भी गाइडलाइंस जारी की है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर