UP MLC Election Result 2022, Uttar Pradesh Vidhan Parishad Election/Chunav Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजे कल यानी 12 अप्रैल को आएंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में 27 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को हुआ था और कुल 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतों की गिनती 12 अप्रैल को होगी। आप सुबह से नतीजों से जुड़े अपडेट टाइम्स नाउ नवभारत पर देख सकेंगे। इसके अलावा www.timesnowhindi.com पर भी इससे जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
UP MLC Election Result 2022 LIVE: Check Live Counting here
जिन स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ, उनमें- मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल हैं। ये 27 सीटें 58 जिलों में फैली हुए हैं। आठ स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से नौ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) निर्विरोध चुने गए।
विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि, कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय बीजेपी के 34, जबकि सपा के 17, बसपा के चार और कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) व निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं। वहीं, शिक्षक दल के दो, जबकि निर्दल समूह का एक और एक निर्दलीय सदस्य भी विधान परिषद में मौजूद है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।