उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 4000 से ऊपर पहुंचे, नोएडा में भी बढ़ रहे केस

देश
लव रघुवंशी
Updated May 16, 2020 | 20:18 IST

Coronavirus cases in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4100 से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं नोएडा में भी कोरोना के कुल मामले बढ़कर 247 हो गए हैं।

noida
उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस अपडेट 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 195 नए मामले सामने आए हैं और 3 और लोगों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4140 हो गए हैं और कुल 95 मौतें हुई हैं। यूपी में अभी तक 2327 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल सक्रिय मामले 1718 हैं।  

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'हमारा हेल्पलाइन नम्बर 1800 180 5145 है। यदि किसी में खांसी, बुखार या सांस फूलने जैसे लक्षण हैं तो तत्काल इस नम्बर पर कॉल करें, विशेषज्ञ आपको सलाह देंगे कि आप घर में ही आराम करें अथवा अपनी जांच करवाएं। यदि हमारे विशेषज्ञ कॉल पर किसी को सलाह देते हैं कि उन्हें अपनी जांच करवानी चाहिए, तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाएं और जांच करवाएं। संक्रमण होने पर जांच और उपचार की व्यवस्था सरकार द्वारा निःशुल्क की जाएगी। इस बीमारी से बिल्कुल न घबराएं, सामने आएं और अपनी जांच करवाएं। अधिकांश लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं इसलिए किसी भी प्रकार से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।'

उन्होंने कहा कि मास्क अथवा फेस कवर को सभी लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थल पर घूमना दण्डनीय हो गया है। ऐसा पाए जाने पर प्रथम एवं दूसरी बार 100 रुपए, जबकि तीसरी बार या आगे हर बार 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

प्रदेश के 72 जनपदों में 1,718 मामले एक्टिव हैं। कल 420 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 59 पूल पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश के 501 हॉटस्पॉट क्षेत्र के 333 थानान्तर्गत 7,54,976 मकान चिन्हित किए गए। इनमें 42,62,845 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या 1,815 है।

नोएडा में कोरोना के 247 केस
वहीं जनपद गौतम बुध नगर में पांच और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के संदिग्ध 41 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें पांच व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि 36 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में अब तक कुल 247 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि उपचार के बाद 181 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। 61 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 435 लोगों को पृथकवास में रखा गया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर