उत्तर प्रदेश में भी कम हुई RT-PCR टेस्ट की कीमत, अब इतने में करा सकेंगे कोरोना जांच

RT-PCR Test price in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की जांच के लिए होने वाले आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत घटाकर 700 रुपए कर दी है।

corona test
कोरोना जांच हुई सस्ती 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के जारी प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच की कीमत घटाक 700 रुपए कर दी है। अभी तक ये जांच 1600 रुपए में होती थी। सरकार ने आदेश जारी किया है कि निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच 700 रुपए में होगी, अगर सैंपल घर से एकत्र किए जाते हैं तो 900 रुपए लिए जाएंगे।

इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 2400 से घटाकर 800 रुपए कर दी थी। घर पर जाकर लिए गए नमूने की कोविड-19 जांच का शुल्क 1200 रुपए रहेगा। इसके अलावा गुजरात सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 1,500 रुपए से घटाकर 800 रुपए कर दी। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, यदि नमूना लेने के लिए प्रयोगशाला सहायक को घर पर बुलाया जाता है तो आरटी-पीसीआर जांच के लिए 1,100 रुपए लिए जाएंगे।' वर्तमान में घर से नमूना लेने के लिए प्रयोगशालाएं 2,000 रुपए वसूल करती हैं।

ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,703 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 23,670 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। कल एक दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 1,94,66,550 सैम्पल की जांच की गई है। कुल 5,14,087 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी 94.23% है। सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,71,880 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,26,115 घरों की 14,52,41,530 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।'

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है, जिसके माध्यम से संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को उक्त मैपिंग के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों की फोकस टेस्टिंग 04 से 10 दिसम्बर तक कराई जाएगी। दिनांक 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बैण्ड-बाजा, लाइट, टैण्ट, मैरिज हॉल, डीजे, के स्टाफों की फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर