नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। यूपी सरकार 1 जून से राज्य में आंशिक तालाबंदी हटाएगी। इसके अंतर्गत 600 से कम सक्रिय मामले वाले जिले (कुल 55 जिले) सोमवार से लाभान्वित होंगे। दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी, लेकिन वीकेंड पर बंद रहेंगी। आदेश में उन्होंने कहा है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा और इसके साथ ही शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी/ कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। निजी कार्यालय काम करना शुरू कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 1900 कोरोना मामले आएं। कहा जा रहा था कि मई में उत्तर प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा मामले होंगे। आज राज्य में कुल 41 हजार सक्रिय मामले हैं। हमारी सबसे ज्यादा रिकवरी दर है। सबसे कम पॉजिटिविटी दर और मृत्यु दर है।'
सक्रिय मामले 41 हजार से ज्यादा
वहीं उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो हमारे 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75% कम है। आज 1,908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5% रह गए हैं। रिकवरी 96.4% हो गई है। कल 140 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कल दैनिक पॉजिटिविटी की दर 0.6% थी। शुरू से अब तक प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी 3.4% है। हर ज़िले में कुछ वैक्सीनेशन सेंटर अभिभावक स्पेशल के रूप में बनाए जा रहे हैं। इनपर केवल वे ही वैक्सीनेशन करा सकेंगे जिनके बच्चे 12 साल से छोटे हैं। इसमें स्लाट बुक तभी कराएं जब आपके बच्चे 12 साल से छोटे हों। वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चे का भी पहचान पत्र मांगा जाएगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।