Uttarakhand: नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 स्‍टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

देश
आईएएनएस
Updated Jan 02, 2022 | 22:30 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्‍तराखंड से चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Uttarakhand: नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 स्‍टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप
Uttarakhand: नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 स्‍टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: ANI

नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल के गरमपानी इलाके के सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में 85 छात्र कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रविवार को छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी संक्रमित छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। नेगेटिव पाए छात्रों को घर भेज दिया गया जाएगा, हालांकि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय प्रबंधन स्वास्थ्य जांच के बाद छात्रों को घर भेजने पर निर्णय लेगा।

इससे पहले प्रधानाचार्य समेत 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों की जांच कराई, जिनमें से 85 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए।

मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित, आज से दिल्ली में भी खुल गए हैं स्कूल

लगभग 500 नमूनों की जांच

दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्रों के नमूने जांच को भेजे। उपजिलाधिकारी राहुल साह के निर्देश पर इस विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन पहले ही बनाया जा चुका है।

जाना चाहते हैं उत्तराखंड तो जान लें यह अपडेट, बॉर्डर पर कराना होगा कोरोना टेस्ट

अब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी तेज कर दी है। नैनीताल की सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि संक्रमित सभी छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट कर दिया है, साथ ही सभी बच्चों के सैंपल देहरादून लैब में भी भेजे जाएंगे, जहां ओमिक्रॉन जांच की जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर