तपोवन : उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ इलाके में 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने से आई आपदा में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचकर 68 हो गई है, जबकि 167 लोग अब भी लापता हैं। रविवार को तपोवन सुरंग से एक और शव बरामद किया। तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग से निकाले गए शव की पहचान झारखंड में लोहरदगा जिले के किसको क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय सुनील बखला के रूप में की गई है।
तपोवन सुरंग से रविवार को एक शव की बरामदगी के साथ ही यहां से मिलने वाले शवों की संख्या 14 हो गई है। इस बीच ग्लेशियर फटने के बाद ऋषिगंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में बनी झील की गहराई मापने के लिए वायुसेना व नौसेना की मदद ली गई। झील की गहराई का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना और नौसेना ने समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर एक संयुक्त अभियान चलाया।
उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद इस झील का निर्माण तपोवन इलाके में रैणी गांव के ऊपरी क्षेत्र में हुआ है, जिसकी पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों से हुई थी। इसकी लंबाई करीब 400 मीटर और गहराई 60 मीटर बताई गई है। नौसेना की ओर से रविवार को बताया गया कि झील की गहराई मापने के लिए वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (HAL) की मदद से तपोवन के ऊंचाई वाले इलाके में बनी झील की गहराई मापी गई।
इस पूरी कवायद के दौरान वायुसेना के पायलटों ने दुर्गम पहाड़ी इलाके में सटीक पोजीशन कायम रखी।' समझा जा रहा है कि झील से संबंधित नई जानकारी से वैज्ञानिकों को बांध की मिट्टी की दीवार पर दबाव का आकलन करने में मदद मिलेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।