देहरादून : उत्तराखंड में चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को एक पॉवर प्रोजेक्ट के पास हिमखंड टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया है और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी तबाही मची है। इस घटना के बाद 9-10 शव बरामद किए गए हैं, जबकि लगभग 100-150 कामगार लापता बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से क्या करें और क्या नहीं करें को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें अफवाहों से बचने सहित कई बातों को ध्यान में रखने की सलाह लोगों को दी गई है। बाढ़ के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसमें बताया गया है कि बाढ़ से पहले, उसके बाद, उस दौरान और वहां से बाहर निकलने की स्थिति में वे क्या करें। NDMA के दिशा-निर्देशों पर एक नजर :
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।