नई दिल्ली : माता वैष्णो देवी की यात्रा करने के इच्छुक भक्तों के लिए अच्छी खबर है। माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं हेलिकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया अगले पांच सितंबर तक चलेगी। देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह धार्मिक एवं पवित्र यात्रा करीब पांच महीने तक बंद रही है। पिछले 16 अगस्त से यह यात्रा एक बार फिर शुरू हुई है। जाड़े के समय में यहां करीब लाखों भक्त हर साल आते हैं। अभी 2000 श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने की अनुमति दी गई है इनमें से 1900 श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के और 100 अन्य प्रदेशों से हैं।
वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जारी गाइडलाइन इस प्रकार है-
इससे पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को 'वैध कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट' लानी होगी। इसके अलावा ये नेगेटिव रिपोर्ट कटरा में उनके आगमन पर 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं हो, अन्यथा उन्हें तीर्थ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।