वेदांता महाराष्ट्र आएगी, सीएम एकनाथ शिंदे बोले- पीएम मोदी और अमित शाह ने दिया आश्वासन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद को बालासाहेब ठाकरे के विचारों का अगुवा बताते हुए कहा कि वेदांता महाराष्ट्र आएगी। मैंने पीएम मोदी और एचएम अमित शाह से बात की है

Vedanta will come to Maharashtra, CM Eknath Shinde said - PM Modi and Amit Shah assured
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे   |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • सीएम शिंदे ने कहा कि हमने ऐसे फैसले लिए हैं जो 2 साल में नहीं लिए गए।
  • उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कारण बहुत सारे उद्योग राज्य से बाहर चले गए।
  • उन्होने खुद को बालासाहेब ठाकरे के विचारों का अगुवा बताया।

दिल्ली: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में कहा कि कोई यह आरोप नहीं लगा सकता कि मैंने एक पैसा लिया है। लेकिन उनके लिए मेरे पास उनका पूरा रिकॉर्ड है। मैं इसके बारे में महाराष्ट्र में बात करूंगा। उन्होंने कहा कि यहां तक कि लोगों को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि हमने पहले एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। शिवसेना कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, यह बालासाहेब की पार्टी है। कोई मालिक या नौकर नहीं है। लोग विपक्ष से सत्ता पक्ष के पास जाते हैं लेकिन हमने सत्ता छोड़ दी थी। सीएम शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे बताया कि तमाम बाधाओं और कम विधायकों के बावजूद हमने नीतीश कुमार को अपना कमिटमेंट दिया और उन्हें बिहार का सीएम बनाया। महाराष्ट्र में भी उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार 2 महीने पुरानी है और हमने ऐसे फैसले लिए हैं जो 2 साल में नहीं लिए गए। वेदांता महाराष्ट्र आएगी। मैंने पीएम मोदी और एचएम अमित शाह से बात की है और आश्वस्त किया गया है। पिछली सरकार के कारण बहुत सारे उद्योग राज्य से बाहर हो गए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और खुद को बालासाहेब ठाकरे के विचारों का अगुवा बताया। अपने कैबिनेट के कुछ साथियों के साथ दिल्ली में मौजूद शिंदे ने कहा कि उनके प्रति वफादार शिवसेना के धड़े को वे लोग विश्वासघाती बता रहे हैं, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों को धोखा दिया है।

ये भी पढे़ं- हमें जमीन दिखाने की बात करते है हम आपको आसमान दिखाएंगे, उद्वव ठाकरे ने अमित शाह को दी चुनौती

शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत हो गई थी, जिसके बाद जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तीन दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे ने मुख्यमंत्री जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने उपमुख्यंत्री पद की शपथ ली थी। दोनों धड़ों के बीच कड़वी जुबानी जंग देखने को मिली है। दोनों का दावा है कि वे असली शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे की विरासत की अगुवा हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर