अहमदाबाद। गुजरात में निकाय चुनाव ( Gujarat Civic Polls) के तहत रविवार को छह बड़े शहरों में मतदान होगा जो कोविड-19 रोधी उपायों के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद मत देने के लिए जा सकते हैं।
575 सीटों के लिए मतदान
अधिकारियों ने बताया कि कुल 575 सीटों के लिए मतदान होगा जिसके लिए 2,276 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से भाजपा के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।इस संबंध में एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं।
निकाय चुनाव की खास बातें
23 फरवरी को मतगणना
11,121 चुनाव बूथ में से 2,255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है।मतगणना 23 फरवरी को होगी।उन्होंने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को 31 जिला तथा 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर निकायों के लिए चुनाव होगा।कोविड-19 से पीड़ित पाए गए रूपाणी को देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है और वह रविवार को अपने गृहनगर राजकोट में वोट डाल सकते हैं। वैसे तो यह नगरीय चुनाव है लेकिन जिस तरह से किसान आंदोलन के बीच पंजाब में कांग्रेस को जबरदस्त कामयाबी मिली है उसके बाद बीजेपी के लिए चिंता की बात हो सकती है। हालांकि जानकार कहते हैं कि किसानों के आंदोलन का जितना असर पंजाब में नजर आ रहा है, गुजरात उससे करीब करीब अछूता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।