50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कब लगेगी कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 15, 2021 | 18:45 IST

Coronavirus Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगने शुरू हो सकते हैं।

Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन 
मुख्य बातें
  • 18-19 कंपनियां कोविड टीका तैयार करने में जुटी हैं: हर्षवर्धन
  • कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करें लोग: स्वास्थ्य मंत्री
  • 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है

नई दिल्ली: देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मार्च से कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होंगे।'

मीडिया को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोरोनो वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने अपील की कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग वैक्सीन के साथ-साथ कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन करते रहें। उन्होंने बताया, '80-85 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया है, 20-25 देशों को वैक्सीन का लाभ दिया जाना है। कम से कम 18-20 टीके प्रीक्लीनिकल, क्लिनिकल और एडवांस स्टेज में हैं। आने वाले महीनों में उनसे अपेक्षा करें।'

करीब 83 लाख लोगों को लग चुका टीका

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई, '15 फरवरी, 2021 को सुबह 8 बजे तक करीब 83 लाख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है। आज सुबह 8 बजे तक की प्रारंभिक सूचना के अनुसार 82,85,295 लाभार्थियों को 1,73,729 सत्रों में टीका लगाया जा चुका है। इनमें 59,88,113 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी (पहली खुराक), 24,561 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी (दूसरी खुराक) और 22,72,621 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता (पहली खुराक) शामिल हैं। कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक 13 फरवरी, 2021 से उन लाभार्थियों को लगाई गई, जिन्‍होंने पहली खुराक का टीका लगने के बाद 28 दिन पूरे कर लिए थे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर