Weather in India amid Rains and Flood: मॉनसून के बीच देश के विभिन्न हिस्सों पर मौसम की मार पड़ रही है। कहीं बाढ़ और बारिश बर्बादी की वजह बनीं तो किसी शहर में भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से लोग हलकान हैं। बुधवार (13 जुलाई, 2022) को महाराष्ट्र के पालघर में भूस्खलन हो गया, जिसमें कुछ घर टूट गए। मुंबई में तेज बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर समंदर जैसा हाल नजर आया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के म.प्र में भोपाल स्थित सरकारी बंगले में नाले का गंदा पानी जा घुसा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पालघर में जो भूस्खलन हुआ, उसमें फिलहाल कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि दो लोग बचाए गए। वहीं, कई घरों को नुकसान भी पहुंचा।
इस बीच, मुंबई में तेज बारिश हुई। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे चेंबूर और अंधेरी सबवे के आसपास सड़कें जलमग्न नजर आईं।
वहीं, गुजरात के 18 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। सूबे में अब तक 63 से अधिक लोगों ने बारिश के चलते जान गंवाई है।
उधर, ओडिशा के बेरहामपुर से सुबह खौफनाक दृश्य सामने आए, जिनमें बिजली के तार के सहारे नदी पार करते स्कूली छात्र दिखे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।