नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के विदिशा में उस वक्त एक बड़ा हादसा सामने आया जब वहां के एक कुएं में गिरे एक बच्चे के गिरने की खबर पाकर गांव से तमाम लोग वहां पर आ गए और उसे निकालने की कवायद में जुट गए, वहीं इतने सारे लोगों की भीड़ के वजन से कुआं धंस गया और कई लोग उस कुएं में गिर गए। बाद में इसमें से दो लोगों की मौत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य चला रही हैं।
इस घटना में कई लोग गिरे हैं उनमें से कुछ लोगों को निकाल लिया गया है मौके पर राहत कार्य किए जा रहे हैं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि विदिशा के गंजबासौदा में रात को एक लड़का कुएं में गिर गया था, इसके बाद वहां भीड़ लग गई तभी भीड़ के ज्यादा वजन से अचानक कुआं धंस गया इससे वहां खड़े कई लोग कुएं में जा गिरे।
इसके बाद तो वहां पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन मे वहां पुलिस को कॉल किया गया जानकारी मिलते ही पुलिस अफसारन टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से राहत कार्य किए, कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
गौर हो कि मुख्यमंत्री पहले से ही विदिशा जिले में ही मौजूद थे उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भेजा गया है वहीं आधुनिक उपकरण वहां बचाव कार्य में उपयोग करने के लिए भेजे गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।