West Bengal: चिटफंड घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी नेता और हलीशहर के मेयर राजू साहनी को किया गिरफ्तार

West Bengal: हलिसहर नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब सत्तारूढ़ टीएमसी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की ओर से पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद भारी आलोचना का सामना कर रही है।

West Bengal Big action of CBI in chit fund scam TMC leader and Halishahar Mayor Raju Sahni arrested
टीएमसी नेता और हलीशहर के मेयर राजू साहनी गिरफ्तार।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • चिटफंड घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
  • सीबीआई ने टीएमसी नेता और हलीशहर के मेयर राजू साहनी को किया गिरफ्तार
  • टीएमसी ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

West Bengal: सीबीआई ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता और हलिसहर नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहनी को चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने साहनी के आवास पर छापेमारी के दौरान 80 लाख रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा कथित तौर पर विदेशी बैंकों में अकाउंट्स और 2.75 करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी सीबीआई को मिले।

चिटफंड घोटाले में टीएमसी नेता और हलीशहर के मेयर राजू साहनी गिरफ्तार

टीएमसी के बड़े नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में CBI ने की कार्रवाई 

हलिसहर नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब सत्तारूढ़ टीएमसी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की ओर से पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद भारी आलोचना का सामना कर रही है। दिलचस्प बात ये है कि साहनी को उस दिन गिरफ्तार किया गया, जब तृणमूल सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे नेता अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय ने कथित कोयला चोरी घोटाले में सात घंटे तक पूछताछ की थी।

अनुब्रत मंडल बोले-CM ममता ने मेरे लिए काफी कुछ किया है, पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार हैं TMC नेता

टीएमसी ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर हमला कर उस पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी द्वारा करोड़ों रुपए के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती में अनियमितता घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के दो आवासों से 50 करोड़ रुपए नकद जब्त किए थे। इसके अलावा सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए की कथित पशु तस्करी मामले में टीएमसी के दिग्गज अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर