कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीति हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीरभूम जिले में आज एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। संदेह जताया जा रहा है कि शख्स की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया। बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या हुई वो BJP का समर्थक था। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
अमित मालवीय ने लिखा कि जिस शख्स की हत्या हुई है। उसका नाम पूर्ण चंद्र लाहा था और वो 44 साल का था। अमित मालवीय के ट्वीट के मुताबिक पूर्ण चंद्र कल दोपहर अपने घर से निकले थे और आज सुबह उनका शव एक झील के किनारे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। अमित मालवीय के ट्विट के मुताबिक मरने वाले शख्स के परिवार का आरोप है कि हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि पूर्ण चंद बीजेपी का समर्थक था।
Nadia rape case:पश्चिम बंगाल के 'नादिया रेप केस' में बड़ी कार्रवाई, CBI ने की पहली गिरफ्तारी
घटना मंगलवार की है जब पता चला कि मृतक सोमवार से घर नहीं लौटा है। परिजन जब पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने जा रहे थे, तो उन्होंने पीड़िता का शव घर के पास एक पेड़ से रहस्यमय तरीके से लटका पाया। मृतक, पूर्ण चंद्र लाहा, उम्र 40, एक दिहाड़ी मजदूर था, जो छोटे-छोटे काम करके अपना घर चलाता था। वह राज्य में विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओपन और एक्टिव सपोर्टर था। हालाँकि, रिपोर्टों के अनुसार, वह दैनिक राजनीतिक घटनाओं में सक्रिय भागीदार नहीं रहता था। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कुछ दिनों पहले ही जबरदस्त हिंसा हुई थी। इसमे 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।
पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा के खिलाफ BJP की रैली, घायल हुए सुवेंदु अधिकारी, अस्पताल ले जाया गया
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।