15 August के प्रोग्राम में बंगाल CM ममता बनर्जी ने लोक कलाकारों के साथ किया डांस, लोग यूं करने लगे मजेदार कमेंट्स

देश
अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Aug 15, 2022 | 12:33 IST

@coolmate2000 ने पूछा- आखिरकार इस दौरान सीएम के चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं थी?

mamata banerjee dance, 15 august, kolkata
लोक कलाकारों के साथ नृत्य करते हुए सीएम ममता बनर्जी।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • कोलकाता में रेड रोड पर हुआ स्वतंत्रता दिवस से जुड़ा मुख्य कार्यक्रम
  • कलाकारों के साथ सीएम के डांस से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल
  • आर्टिस्ट्स के हाथ पकड़ नाचती दिखीं, हू-ब-हू मिलाए डांस स्टेप्स

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोमवार (15 अगस्त, 2022) को नाचती नजर आईं। सूबे की राजधानी कोलकाता में रेड रोड पर हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ उनके डांस से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया। 

समाचार एजेंसी की ओर से जारी किए गए इस एक मिनट के वीडियो में वह सफेद रंग की साड़ी में आर्टिस्ट्स के हाथ पकड़ कर नाचती दिखीं। उन्होंने बखूबी उनके स्टेप्स से स्टेप्स मिलाए और प्रस्तुति के बाद वहां से आगे बढ़ गईं। देखें, पूरा वीडियोः

हालांकि, उनके इस नृत्य को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर @anurag_0fficial के हैंडल से कहा गया- पिछली बार जब सीएम ने डांस किया था, तब डांसर्स हाथ में दस्ताने पहने थे। ट्रोलिंग के बाद इस बाद कलाकारों को ग्लव्स नहीं पहनाए गए। दीदी डर गईं?

@PersonalSkm ने पूछा, "पार्थ चटर्जी से पैसे लेने के बाद भी आपने क्या उसके साथ यही डांस किया था?" @ROHANPSANGLE के हैंडल से ट्वीट किया गया, "पीएम मोदी से सब सीख रहे है। अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी।" @coolmate2000
ने पूछा- आखिरकार इस दौरान सीएम के चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं थी?

mamata banerjee, west bengal, kolkata, 15 august

mamata banerjee, west bengal, kolkata, 15 august

'भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिष्ठा को बरकरार रखें'
सीएम बनर्जी ने भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि भारतीयों को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतिष्ठा को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज हम अपने पूर्वजों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं, जिसके कारण हमारा देश आजाद हुआ। हमें उनकी पवित्र विरासत को संरक्षित रखना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों तथा लोगों के अधिकारों की प्रतिष्ठा को बरकरार रखना चाहिए।’’ 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर