Video: जब नड्डा बोले- ये बंगाल की जनता है, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है

देश
किशोर जोशी
Updated Feb 26, 2021 | 09:15 IST

गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ये हमारी पावरी हो रही है’ की तर्ज पर ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसा।

West Bengal Election 2021 When BJP President JP Nadda says in the style of powri ho rahi hai
नड्डा का वीडियो वायरल, 'पावरी हो रही है' की तर्ज पर संबोधन 
मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारियां
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंगाल में संबोधित की जनसभा
  • नड्डा ने पावरी हो रही है की तर्ज पर साधा बंगाल सरकार पर निशाना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के तमाम नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में परिवर्तन यात्रा रैली के संपन्न होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को 'कटमनी' और 'टोलाबाजी' (वसूली) से मुकाबले के लिए टीके की आवश्यकता है।

पावरी हो रही है की तर्ज पर नड्डा का संबोधन

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ‘ये हमारी पावरी हो रही है’ की तर्ज पर दिए गए भाषण का एक अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया है। इस वीडियो में जेपी नड्डा कहते हैं, 'ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है, ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है।'

ममता पर हमला

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, कल ममता जी ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव से पहले कोविड-19 टीके की खरीद के वास्ते प्रधानमंत्री की सहायता चाहती हैं ताकि राज्य की जनता के लिए इसे निशुल्क उपलब्ध कराया जा सके। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को टीका निशुल्क लगाया जाएगा। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोगों को भी निशुल्क टीका लगेगा जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।'

भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने ‘लोक्खो सोनार बांग्ला (स्वर्णिम बंगाल बनाने का लक्ष्य) घोषणा पत्र क्राउडसोर्सिंग अभियान’ बृहस्पतिवार को शुरू किया। इसके तहत आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में दो करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाली हस्तियों एवं महिलाओं को नजर अंदाज किया गया है और ‘बंगाल का गौरव बहाल किया जाएगा।’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर