कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज (29 अप्रैल) होने वाले 8वें और अंतिम चरण का चुनाव हुआ। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। आखिरी और आठवें फेज में शाम 5 बजे तक 76.07% मतदान हुआ है।
West Bengal Voting Updates
पश्चिम बंगाल में आखिरी फेज का चुनाव समाप्ति की ओर है। आखिरी और आठवें फेज में शाम 5 बजे तक 76.07% मतदान हुआ है। मालदा: 80.06%, मुर्शिदाबाद: 78.07%, कोलकाता उत्तर: 57.53%, बीरभूम: 81.87% मतदान हुआ।
मालदा, मुर्शिदाबाद पर टिकी निगाहें
मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है जहां टीएमसी और बीजेपी के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है।अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मंगलवार को संक्रमण के 16403 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 776345 हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।