राहुल गांधी पर बराक ओबामा की टिप्पणी से सियासी भूचाल, जानें सोनिया-मनमोहन के बारे में क्या कहा 

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने वाले ओबामा  2010 और 2015 में भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान विपक्ष के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी।

What Barack Obama said about Sonia Gandhi, Manmohan Singh in his memoir
राहुल गांधी पर बराक ओबामा की टिप्पणी से सियासी भूचाल। 
मुख्य बातें
  •  'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की समीक्षा की है
  • अपने संस्मरण में ओबामा ने राहुल गांधी सहित कई नेताओं के बारे में बात की है
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने सोनिया और मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है

न्यूयॉर्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टिप्पणी से भारतीय राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। ओबामा ने अपने संस्मरण में राहुल को ‘घबराए हुआ और अनगढ़’छात्र बताया है। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि राहुल ऐसे छात्र हैं जो  अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत तो रखते हैं लेकिन उनमें ‘विषय में महारत हासिल’करने की योग्यता और जूनून की कमी है। ओबामा ने राहुल की मां सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी टिप्पणी की। 

भारत की यात्रा पर दो बार आए थे ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने वाले ओबामा  2010 और 2015 में भारत की यात्रा पर आए थे। इस दौरान विपक्ष के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। अपने इस संस्मरण में ओबामा ने दुनिया के अन्य नेताओं के बारे में भी बात की है। 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने ओबामा के संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की समीक्षा की है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओबामा का कहना है कि ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय में महारत हासिल’ करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है।’

अपने संस्मरण में सोनिया-मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया
अपने संस्मरण में सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा है कि ‘हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी।’ समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों में बिलकुल भावशून्य सच्चाई/ईमानदारी है। इसमें कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं। पुतिन के बारे में ओबामा लिखते हैं, ‘शारीरीक रूप से वह साधारण हैं।’

भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
राहुल गांधी के बारे में ओबामा की इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलने में देरी नहीं की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा है 'नर्वस और अनगढ़', आपको पता होगा। भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी ओबामा के बयान का जिक्र किया है। वहीं, भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है,विदेश से बेज्जती करवा लेते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर